बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को बर्थडे है जिसके लिए मेकर्स अलग-अलग तरह के सरप्राइस प्लान कर रहे हैं. इस दौरान केबीसी 14 के मंच पर बिग बी की पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन को बुलाया गया जिसका टेलीकास्ट अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा.
11 अक्टूबर 2022 को बिग बी का 80वां बर्थडे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर 2022 को 80वां बर्थडे है. ऐसे में ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के सेट पर मेकर्स ने उनके लिए सरप्राइज प्लान किया जिसमें बिग बी की पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन मंच पर आते हैं जिससे अमिताभ बच्चन हैरान रहे जाते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन अपने पिता बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे हैं और वह बिग बी के फेमस डायलॉग के जरिए अपनी मां को बुलाते हैं. इस दौरान मंच पर अपनी पत्नी जया बच्चन को देखकर अमिताभ बच्चन भावुक हो जाते हैं और उनके आंसू निकलने लगते हैं.
बर्थडे पर टेलीकास्ट होगा एपिसोड!
आपको बता दें कि ये एपिसोड 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा जिसमें पता चलेगा कि जया बच्चन आखिर ऐसा क्या कहती हैं जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो जाते हैं. बता दें कि सोनी टीवी ने एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्चन मंच पर आते हैं और हॉर्न बजने लगता है जिससे बिग बी हैरान रह जाते हैं कि गेम शुरू होते ही खत्म कैसे हो गया और फिर अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन को देखकर हैरान रहे जाते हैं. अभिषेक बच्चन को देखने के बाद बिग बी भावुक हो जाते हैं और दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं.