Prabhu Deva: 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने प्रभु देवा, दूसरी पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर प्रभु देवा खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वैसे, खुशी की बात ही इतनी बड़ी है कि जश्न मनाना तो बनता ही है. जी हां, एक्टर की घर में खुशियों ने दस्तक दी है. बता दें कि वो एक बार फिर से पिता बन गए हैं. यह उनकी दूसरी पत्नी हिमानी के साथ उनकी पहली संतान है जिनसे उन्होंने 2020 में शादी की थी. वहीं, इस बात की पुष्टि करते हुए प्रभुदेवा ने कहा, ‘हां यह सच है मैं इस उम्र यानी 50 साल में फिर से पिता बना हूं, मैं बहुत खुश हूं और अब खुद को पूरा महसूस कर रहा हूं.’

चौथी बार पिता बने प्रभु देवा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभु देवा के घर में सबसे अच्छी बात यह है कि प्रभु देवा के परिवार में यह पहली बेटी है पिछली शादी से प्रभु देवा के तीन बेटे थे. अब बेटी के आगमन पर प्रभु देवा काफी खुश हैं और अब ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही बिताना चाहते हैं. प्रभुदेवा चौथी बार पिता बनने पर अपनी खुशी को सबके साथ बांट रहे हैं. प्रभुदेवा ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि, ‘मैंने पहले ही अपना काम का बोझ कम कर दिया है, मुझे लगा कि बहुत ज्यादा काम कर रहा हूं, बस इधर उधर भाग रहा हूं, मेरा काम हो गया…मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं.’

बतौर डायरेक्टर और एक्टर अच्छी भूमिका

आपको बता दें कि प्रभु देवा अपना समय अक्सर मुंबई और चेन्नई के बीच बिताते हैं. दोनों शहरों में एक डायरेक्टर और एक्टर के रूप में उनका शानदार करियर है. वहीं, एक कोरियोग्राफर के रूप में भी उन्होंने इंडस्ट्री में दमदार पहचान बनाई हुई है. बताते चलें कि प्रभु देवा चौथी बार पिता बने हैं और वो अपनी बेटी के आगमन से काफी खुश हैं. अपनी खुशी को वो सबके साथ शेयर भी कर रहे हैं.