Animal Pre-Teaser Release: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का प्री-टीजर रिलीज, खूंखार अंदाज में रणबीर को देखकर चौक जाएंगे आप

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का इंतजार फैन्स को बेसब्री से है. अब इस फिल्म का प्री-टीजर रिलीज हो गया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें आपको रणबीर का ‘एनिमल’ रूप देखने को मिलेगा. बता दें कि इस साल की शुरुआत में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था और अब उसके टीजर ने धमाल मचा दिया है.

फिल्म ‘एनिमल’ का प्री-टीजर रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीजर की बात करें तो टीजर में एक्टर रणबीर कपूर कुल्हाड़ी लिए मास्क पहने आदमियों को मारते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत सायरन बजने से होती है, आपको गोल्डन मास्क पहने कई लोग खड़े नजर आएंगे, इन सभी के पास अलग-अलग हथियार है. इसके बाद पंजाबी सिंगर भूपिंदर बब्बल और मनन भारद्वाज भी नजर आएंगे, वो गाना शुरू करते हैं और रणबीर कपूर कुल्हाड़ी निकालते हैं. टीजर में ये देखा जा सकता है कि भूपिंदर के गाने पर रणबीर कपूर एक पूरी फौज को अकेले ही निपटा रहे हैं. खून के प्यासे रणबीर के खूंखार रूप को देखकर बचे हुए लोग भाग जाते हैं. वैसे, इस छोटे से टीजर से यह साफ जाहिर है कि हर बार की तरह इस बार भी एक्टर बड़े पर्दे पर कमाल करते हुए नजर आने वाले हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

आपको बता दें कि फिल्म ‘एनिमल’ को अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. यह संदीप और रणबीर कपूर की साथ में पहली फिल्म है यानि मतलब साफ है कि फिल्म में डायरेक्शन का हिसाब और एक्टिंग का धमाल दोनों ही जबरदस्त होने वाला है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर भी नजर आएंगे. बात करें इस फिल्म की तो फिल्म ‘एनिमल’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ से होगी. वहीं, इसी दिन साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म ‘जेलर’ भी रिलीज हो रही है. बताते चलें कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के टीजर ने फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि जब फिल्म रिलीज होगी तो दर्शकों को कितना एंटरटेन करेगी.