ओमीक्रोन वैरियंट से अफ्रीका में मचा त्राहिमाम, मदद के लिए भारत आया सामने तो दुनिया के इस दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने कहा…

0
1307

आख़िर फिर क़हर बनकर करोना वैरीएंट ओमिक्रॉन ने दक्षिण अफ़्रीका में लोगों पर टूटने लगा । इसका असर तेज़ी से देखने को मिल रहा है जब से ये खबर आयी पूरी दुनिया में फिर ख़ौफ़ का माहौल बन रहा वही अच्छी बात ये है की भारत ने दक्षिण भारत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है । और वैक्सीन देने के लिए बोला है इसी बात को जानकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का जवाब आया है ।

भारत के इस फ़ैसले से केविन ने भारत की तारीफ़ की है और शुक्रिया बोला है उन्होंने बोला की भारत ने एक बार फिर संवेदना दिखायी है । उन्होंने PM मोदी की भी तारीफ़ की पीटरसन ने लिखा , भारत ने एक बार फिर संवेदना दिखायी है सबसे बेहतरीन देश, जहाँ गरमजोशी दिल वाले लोग रहते है । थैंक्यू , नरेंद्र मोदी ।

भारत के द्वारा फ़ैसला किया है जहाँ दक्षिण देशों में ओमिक्रॉन ने क़हर बरसाना शुरू कर दिया है । वहाँ भारत द्वारा बनायी गयी वेक्सीन मदद के लिए भिजवायी जाएँगी । पीटरसन भले ही इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेले हों लेकिन उनका जन्म भी दक्षिण अफ़्रीका में हुआ है और वो भारत आते रहते है