बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने 24 नवंबर को अपना 87वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर अरबाज खान ने उन्हें बहुत ही स्पेशल तरीके से विश किया और सोशल मीडिया पर भी फैन्स ने सलीम खान को विश किया. साथ ही उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी.
स्पेशल तरीके से किया विश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज खान ने बेहद ही स्पेशल तरीके से पापा सलीम खान को विश किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तीन स्पेशल फोटोज शेयर की और सलीम खान को विश किया. पहली फोटो में तो पूरा खान परिवार एक साथ नजर आ रहा है. इस फोटो को फैन्स भी बेहद पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सलीम खान के बच्चे सलमान, अरबाज, सोहेल, अर्पिता और अलवीरा सभी उनके साथ हैं और दर्शकों को यह बॉन्डिंग बहुत पसंद आती है. इसके साथ ही बाकी बची दो फोटोज में अरबाज खान पापा सलीम खान के साथ नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच के प्यार को बखूबी भांपा जा सकता है.
फैन्स ने भी दी सलीम खान को बधाई
आपको बता दें कि अरबाज खान की पोस्ट के जरिए सेलेब्स और फैन्स ने सलीम खान को विश किया. करिश्मा कपूर ने सलीम खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे सलीम अंकल.’ तो वहीं बाकी सेलेब्स ने भी सलीम खान को विश किया. बताते चलें कि सलीम खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज लेखक में शुमार हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में लिखी हैं और दर्शकों का भरपूर प्यार भी पाया है.