Athiya & KL Rahul Wedding: आफ्टर पार्टी में न्यूली वेड अथिया-केएल राहुल का दिखा रोमांटिक अंदाज, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया डायमंड मंगलसूत्र

0
384

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल के साथ शादी कर ली है. दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और दोनों शादी के बाद से ही काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. बता दें कि 23 जनवरी को अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने परिवार और अपने दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. वहीं, केएल राहुल-अथिया शेट्टी की शादी, संगीत और हल्दी सेरेमनी की अब तक की कई फोटोज वायरल हुई हैं जिन पर फैन्स भी खूब कॉमेंट कर रहे हैं. अब उनकी कई और फोटोज भी वायरल हो रही है जिसमें दोनों मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कपल की फोटोज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज जमकर वायरल हो रही है. अब केएल राहुल ने आफ्टर पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक-दूसरे के प्यार में डूबे हैं, दोनों साथ में मस्ती भी कर रहे हैं और फैन्स उनकी इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. फैन्स वीडियो पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं. साथ ही कपल को शादी की बधाइयां भी दे रहे हैं. वहीं, आउटफिट की बात करें तो वीडियो में एक्ट्रेस की ड्रेस बेहद आकर्षित लग रही है. इसके साथ ही उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की हुई है और सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र उनका डायमंड का मंगलसूत्र बना हुआ है. वह अपने डायमंड मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. वहीं, केएल राहुल के आउटफिट की बात करें तो वह भी ब्लैक आउटफिट में जबरदस्त लग रहे हैं. कुल मिलाकर ये कपल पार्टी में छा गया.

कब होगी कपल की रिसेप्शन पार्टी ?
आपको बता दें कि कपल की रिसेप्शन पार्टी अभी होनी बाकी है. एक्ट्रेस के पिता एक्टर सुनील शेट्टी ने इस बारे में जानकारी दी है कि आईपीएल के बाद शादी की रिसेप्शन पार्टी भी होगी और इस रिसेप्शन पार्टी में हो सकता है कि फिल्म इंडस्ट्री के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी शामिल हो. बताते चलें कि दोनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ में बेहद ही खुश हैं. फैन्स भी उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.