Indian Team में आज शामिल हो सकता ये धाकड़ बल्लेबाज, खेल चुका कई रिकॉर्ड पारी

0
673

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में ये मुकाबला दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के लिए जोर आजमाइश करेगी।


बतातें चलें कि रांची में हुए सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद लखनऊ में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बेहद रोमांचक और करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा कर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की थी. अब पांड्या की पलटन के पास आज मैच को जीतकर एक और सीरीज को अपने नाम करने का मौका होगा. तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड मुकाबला जीतकर भारत में टी-20 में पहली सीरीज जीत हासिल करना चाहेगी.


शॉ की हो सकती एंट्री

देखा जायें तो अब तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में सलामी बल्वेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी भारतीय टीम को एक विस्फोटक शुरुआत देने में नाकामयाब हुई है। ऐसे में निर्णायक मुकाबले के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या दिग्गज पृथ्वी शॉ को प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं। शॉ ने 18 महीने बाद टीम में जगह पाई है, और अगर इस मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वो कप्तान को निराश नहीं करना चाहेंगे।

फिनिशर मचायेगें तहलका
आज के मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मुकाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट चटकाया था। बतातें चलें कि दोनों ही बल्लेबाज़ निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ साथ जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं
भारतीय संभावित टीम-हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक।