बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी चहकती आवाज से फैन्स को दीवाना बना देती हैं. उनका हर एक गाना रिलीज़ होते ही छा जाता है. अब एक बार फिर नेहा का नया गाना ‘ओ सजना’ रिलीज हो गया है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गाने में नेहा कक्कड़ के अलावा यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा और बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा भी नजर आये हैं. इस दोनों कि केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.
नेहा कक्कड़ का यह नया गाना सिंगर फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक है। हालांकि गाने के कई लिरिक्स बदले गए हैं। नेहा की सुरीली आवाज से सजी, ‘ओ सजना’ गाना जानी द्वारा लिखित और तनिष्क बागची द्वारा रचित एक रोमांटिक गाना है।’ओ सजना’ नाम के इस नए गाने में प्रियांक शर्मा नेहा कक्कड़ और धनश्री वर्मा के बीच फंसते नजर आ रहे हैं. गाने में प्रियांक को धनश्री और नेहा कक्कड़ दोनों से रोमांस करते देखा गया है. तीनों ने मिलकर गाने में कमाल का डांस किया हैं.
नेहा कक्कड़ के इस नए गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होते ही इस गाने पर लाइक्स कि बोछार हो गयी. वहीं यूजर्स कमेंट करके में तारीफों करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए हुए लिखा- उनकी आवाज में जरूर कोई जादू है, इसलिए लाखों लोगों के दिलों में है। वहीं दूसरे ने लिखा- क्या गाना है !! नेहू और धनश्री का शानदार अभिनय। बहुत सुन्दर और मधुर आवाज है आपकी। और भी यूज़र्स तारीफ करते देखते गये.