बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अलग अंदाज है. बता दें कि फिल्म ‘हड्डी’ की कुछ फोटोज नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी शेयर की है और लेटेस्ट उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें वह माथे पर बिंदी, कानों में झुमके और लाल लिपस्टिक लगाए आकर्षक नजर आ रहे हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया अंदाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म ‘हड्डी’ में नज़र आने वाले हैं और इसमें वो एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना लुक कई बार शेयर किया है लेकिन इस बार जो फोटो शेयर की है वह बिल्कुल अलग है क्योंकि यह ट्रेडिशनल लुक की फोटो है. इस फोटो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी माथे पर बिंदी, कानों में झुमके, हैवी नेकपीस, लाल लिपस्टिक और लाल कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि ये एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी ही हैं. वहीं, लुक को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि, ‘गिरफ्तार तेरी आंखों में हुए जा रहे हैं हम, जीना नहीं है फिर भी जिए जा रहे हैं हम.’
फैन्स ने की एक्टर के लुक की तारीफ
आपको बता दें कि जब से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये फोटो वायरल हुई है तब से फैन्स इस पर कॉमेंट कर रहे हैं और एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फोटो पर फैन्स तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म की बात करें ये साल 2023 में रिलीज की जाएगी. फिल्म को अक्षत अजय शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. बताते चलें कि फैन्स को एक्टर का अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. बहरहाल, देखना होगा कि फैन्स फिल्म को कितना प्यार देते हैं.