Bigg Boss Season 16 Winner: शिव ठाकरे-प्रियंका चौधरी को हराकर एमसी स्टैन ने जीती ट्रॉफी, कहा- ‘बिल्कुल उम्मीद नहीं…’

0
1092

टीवी का सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग रियलिटी शो बिग बॉस 16 का सफर खत्म हो गया है. रविवार को 5 घंटे तक ग्रैंड फिनाले चला जिसमें बिग बॉस 16 को अपना विनर भी मिला. बता दें कि इस सीजन में काफी कुछ हुआ जहां हंसी के ठहाके लगे तो वही काफी सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले. कंटेस्टेंट के बीच में कभी प्यार की नदियां बही तो कभी तकरार इस कदर हुई कि क्या ही कहने लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी अपने-अपने दिमाग से कंटेस्टेंट ने खेल को जारी रखा और अब लास्ट में बिग बॉस की ट्रॉफी एमसी स्टैन के नाम हुई.

बिग बॉस 16 के विनर बने MC Stan
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टैन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जीत को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वह ट्रॉफी जीतेंगे क्योंकि रेस में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी का नाम आगे चल रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरव्यू के दौरान एमसी स्टैन कहते हैं कि, ‘मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था. मुझे लगा कि मेरा भाई शिव शो जीतेगा. हमारा आखरी तक यही था. हम दोनों में यही बात हुई थी कि या तो वो शो जीतेगा या मैं जीतूंगा. वह सिचुएशन ऐसी थी कि मुझे महसूस हो रहा था कि मुझे हंसना चाहिए या रोना चाहिए.’

खत्म हुआ सीजन 16 का सफर
आपको बता दें कि 12 फरवरी, रविवार को बिग बॉस सीजन 16 का ग्रैंड फिनाले होने के बाद अब सीजन 16 का सफर खत्म हो गया है. सीजन में कंटेस्टेंट के बीच काफी कुछ हुआ नहीं. एक से बढ़कर एक से बढ़कर एक टास्क मिले. हालांकि, ट्रॉफी का हकदार कोई एक ही होता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बाकी कंटेस्टेंट ने अच्छा गेम नहीं खेला. सभी कंटेस्टेंट ने गेम को शानदार तरीके से खेलते हुए दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी. बताते चलें कि एमसी स्टैन को दर्शक ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.