Sid-Kiara Reception Party: मुंबई में सिड-कियारा का ग्रेट ग्रैंड रिसेप्शन, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी की शिरकत

Date:

Follow Us On

बॉलीवुड की न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद रिसेप्शन की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैन्स भी इन खूबसूरत फोटोज पर कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. बता दें कि 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिड-कियारा ने पंजाबी रीति-रिवाज के साथ शादी की जिसके बाद दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की तो वहीं दिल्ली से वापस जाकर 12 फरवरी, रविवार को मुंबई में ग्रेट ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी जिसमें बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स पहुंचे और सोशल मीडिया पर सबकी फोटो जमकर वायरल हो रही है.

सिड-कियारा का मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी मुंबई में ऑर्गेनाइज की गई जहां पर बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी शिरकत की. कपल के आउटफिट की बात करें तो कियारा आडवाणी ने एक बहुत ही सुंदर गाउन पहना हुआ था जिसके साथ हैवी ज्वेलरी कैरी की थी और ऐसे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखीं. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो सिद्धार्थ ब्लैक ब्लेजर में नज़र आए. कपल एक-दूसरे के साथ बेहद जंच रहे थे और इसका उदाहरण है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिसेप्शन की फोटोज.

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे सेलेब्स
आपको बता दें कि सिड-कियारा की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत की. एक तरह से सभी सेलेब्स का गेट टु गेदर हुआ. रिसेप्शन पार्टी में अजय देवगन और काजोल भी नज़र आए और यह दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खूबसूरत लग रहे थे. इसके अलावा कृति सेनन, करीना कपूर, करण जौहर, अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी आदि भी पार्टी में पहुंचकर चार चांद लगा रहे थे. वहीं, सिद्धार्थ और कियारा का परिवार भी आपस में बहुत खुश नज़र आया. बताते चलें कि फैन्स अपने फेवरेट कपल सिड-कियारा को न्यू जर्नी की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.

छवि श्रीवास्तव
छवि श्रीवास्तव
Entertainment Editor - The Chaupal Email - chhavi@thechaupal.com

Share post:

Popular

More like this
Related