IND/Ban सीरीज के बीच इस धाकड़ बल्लेबाज ने दिये संन्यास के संकेत, बोले युवाओं को मिले मौका

0
1527

खेल के मैदान हो या राजनीति का मैदान हर जगह जलवा बिखेरनें वाले बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में अपना का जलवा बिखेरते नजर आ रहे है। इस साल के रणजी ट्राफी के लिए बंगाल की टीम की घोषणा की है जिसमें मंत्री मनोज तिवारी भी शामिल हैं। मनोज तिवारी ने साल 2020 में रणजी ट्राफी में सौराष्ट्र के खिलाफ अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था। उसके बाद से अब एक बार ईश्वरन की जगह बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।

मनोज तिवारी ने बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए रणजी मैच की दूसरी पारी में नाबाद 60 रन बनाए और इस पारी के चलते बंगाल की टीम उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराने में सफल रही। इस दौरान अनुभवी बल्लेबाज मनोज तिवारी ने इस घरेलू सीजन के बाद संयास का संकेत दे दिया है।


चैंपियन की तरह खेलना होगा:

एक क्रिकेट साइट से बात करते हुए तिवारी ने कहा, हमें चैंपियन की तरह खेलना है। जैसे आज हम जीते तो ऐसा नहीं कि हमने असाधारण क्रिकेट खेली। अगर हम बारीकी से देखें तो एक ऐसा दौर आया जब हमने खराब गेंदबाजी की। यदि हम रणजी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं तो हमारे सलामी बल्लेबाजों को रन बनाने होगें।


हो सकता आखिरी सीजन:

बातचीत के दौरान कप्तान तिवारी ने कहा, “मैं टीम का नेतृत्व करने को लेकर काफी निश्चिंत” हूं। जब बंगाल टीम की फर्स्ट श्रेणी क्रिकेट से कप्तानी छोड़ी तो मुझसे वनडे और T-20 में कप्तानी जारी रखने के लिए कहा गया। लेकिन मैनें मना कर दिया था क्योंकि हमें एक अच्छे खिलाड़ी को तैयार करने की जरूरत है। इस दौरान यह भी कहा कि अगर बंगाल टीम खिताब जीतती है तो यह उनका आखिरी रणजी सीजन होगा.