शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल की मूवी ‘कुछ कुछ होता है’ तो सभी ने देखी होगी 1988 की इस मूवी ने सबका दिल जीत लिया था । इस मूवी के मेन किरदार रानी मुखर्जी , काजोल और शाहरुख़ खाने को तो हर कोई जानता है। लेकिन क्या इस मूवी में शाहरुख़ खान की बेटी का किरदार निभाने वाली अंजलि आपको याद है । खेर उस अंजलि को तो आप नहीं भूलें होंगे । मूवी के अंदर उस छोटी अंजलि के चुलबुले अन्दाज़ को कौन ही भूल सकता है। मूवी में अंजलि का किरदार सना सईद ने निभाया था । क्या आप देखना चाहते है वो छोटी सी अंजलि अब कैसी दिखती है। देखिए-
कुछ कुछ होता है में सना सईद ने अंजलि का किरदार बहुत अच्छे से निभाया था । जिसमें उन्हें खूब वाह वाही मिली थी । जिसके बाद उन्हें मूवी ‘बादल, और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में देखा गया था। लेकिन इसके बाद वो पर्दे पर दिखाई नहीं दी।
इसके बाद उन्होंने बहुत सारे tv शो किए जैसे ,’बाबुल का आंगन छूटे ना’, ‘लो हो गई पूजा इस घर की’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘लाल इश्क’ । इसके साथ वो कई रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 6’, ‘झलक दिखला जा 7’, ‘नच बलिए 7’ और ‘झलक दिखना जा 9’ में भी दिख चुकी है। और फ़ाइनली वो करण जौहर की मूवी ‘ स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ में नज़र आयी।
आपको बता दें कि,सना सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती है और अपने फ़ैन्स के लिए फ़ोटोज़ शेयर करती रहती है ।