बलीवुड की स्टार अभिनेत्री कियारा अडवाणी ने हालही में एक लग्जरी ऑडी कार A8 L खरीदी है जिसकी कीमत 1.58 करोड़ रुपए है । इसके साथ ही ऑडी ने कार के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
और अपने ऑडी एक्सपीरिएंस में कियारा अडवाणी का स्वागत करते हुए कहा की हमे बहुत खुशी हो रही है ।ऑडी एक शानदार लग्जरी कार है ।और ये इस कार के फ्रंट में ऑडी आइकोनिक ग्रील का उपयोग किया गया है इस कार में तीन लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग होता है।
ड्राईवर और पैसेंजर ऐयरबैग्स, कार में सेंटर डैशबोर्ड ,10.1 इंच टचस्क्रीन ,इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कंट्रोल सीट्स ,एंटी लॉक ,ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट फॉग ,लाईट रिमोट ,ट्रंक ओपनर, किलेश ,एंट्री फाइंड माई कार लोकेशन ,वॉइस कंट्रोल जैसे कई और अच्छे फीचर भी है।