बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान का आज 56 वां बर्थडे है. उनके बर्थडे के मौके पर उन्हें परिवार, फैंस, करीबी दोस्त समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने भी विश किया है. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया के जरिए स्पेशल मैसेज पोस्ट कर सलमान खान को बर्थडे की शुभकामनाएं दी है.
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने सलमान खान को बर्थडे विश करते हुए लिखा कि, ‘सलमान खान आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. भगवान करें जो प्यार, चमक और हुनर आपके पास है वो हमेशा यूं ही बरकरार रहे. दरअसल, कैटरीना कैफ और सलमान खान बेहद ही करीब रहे हैं और दोनों जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ में एक साथ नजर आने वाले हैं.
वहीं, कैटरीना कैफ के अलावा और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सलमान खान को बर्थडे विश किया है. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे सलमान खान, आपको हमेशा प्यार और खुशी की कामना. वहीं, बॉलीवुड की हमेशा फिट एंड फाइन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी सलमान खान को विश किया है. उन्होंने सलमान को विश करते हुए लिखा कि, हैप्पी बर्थडे, माय फॉरएवर रॉकस्टार.
बताते चलें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी, वेंकटेश दग्गुबाती समेत कई सेलेब्स ने उन्हें विश किया है.