आख़िरकार एक दूसरे के हुए कटरीना कैफ़ और विकी कौशल,सामने आई शादी की तस्वीरें

0
5699

आख़िर कार ख़त्म हुआ फ़ैन्स का इतना लम्बे समय का इंतज़ार फ़ाइनली कटरीना और विकी की शादी की फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी वाइरल हो रहीं । इन दोनों के इस ख़ास वक्त को देखने के फ़ैन्स बेसबरी से इंतेज़ार कर रहे थे। दोनों की शादी की फ़ोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। कटरीना कैफ़ अपने लाल रंग के जोड़ों में बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रहीं है वही विकी अपनी शेरवानी ने खूब जच रहें । दोनों साथ में बहुत ही ज़्यादा खूबसूरत लग रहे है । दोनों की इस मुस्कान ने मानो शादी की इन फ़ोटोज़ में और जान भर दी हो।

कटरीना और विकी की शादी के चर्चे हर तरफ़ है। फ़ैन्स में किसी सिलेब्रिटी की शादी का इतना क्रेज़ पहली बॉर देखा । आज यानि 9 दिसंबर कटरीना और विकी शादी में पवित्र बंधन में बंध गये। आज से दोनों का वैवाहिक जीवन की नयी शुरुआत हो चुकी है। देश भर से दोनों के लिए दिल खोल कर बधाइयाँ आ रहीं है

दोनों के फ़ैन्स इतने दिनों से खूब परेशान थे क्यूँकि उन्हें शादी की किसी भी रस्म से जुड़ी फ़ोटोज़ विडीओ कुछ देखने को नहीं मिल रही थी लेकिन अब फ़ाइनली वो इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हो चुकी है।

कटरीना के इस लाल शादी के जोड़ें ने मानो सबका दिल जीत लिया । कटरीना इस फ़ोटाज में बला की खूबसूरत लग रही हैं उनके फ़ैन्स उनकी ये फ़ोटोज़ दिल थाम कर देखें क्यूँकि आज तक कटरीना का इतना सुंदर अवतार अपने कभी नही देखा होगा।