आपके चहिते कटरीना और विकी शादी के पवित्र बन्धन में बंधने जा रहे है । 9 दिसंबर की दोनों की शादी है । और इनकी शादी को लेकर हर तरफ़ धूम मची हुई है पहली बार किसी बॉलीवुड स्टार की शादी के चर्चे है । लेकिन इतनी सारी चीजों के बीच एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी भी सामने आयी है । और उन्होंने इन दोनों के पति पत्नी के रिश्ते को लेकर बहुत सारे बड़े खुलासे किए है । उन्होंने बताया है की दोनों का पति पत्नी का रिश्ता कैसा होगा । दोनों का शादी शुदा जीवन कैसा रहेगा । आइए आपको बताते है ज्योतिषी ने दोनों के रिश्ते के ऊपर क्या कहा- उन्होंने बोला की विकी वृषभ राशि से आते है और कटरीना की राशि मिथुन है और ऐसा होना बहुत अच्छा है इस हिसाब से दोनों का रिश्ता काफ़ी मजबूत होगा। और अगर नाम के हिसाब से रिश्ते को देखा जाए तो दोनों के बीच काफ़ी समझ होगी एक दूसरे को समझे की दोनों एक दूसरे को समझेंगे । और उनके हिसाब से ये रिश्ता काफ़ी अच्छा सयोंग बना रहा है ।
आपको बता दें की दोनों अपनी शादी को लेकर बहुत खुश है और दोनों शादी की रस्मों के लिए राजस्थान पहुँच चुके है । इन दोनों के फ़ैन्स इनकी शादी की फ़ोटोज़ देखने के लिए काफ़ी जल्दी में है। सब बस उन्हें बधाइयाँ देने में लगे है। जितने भी रिश्तेदार मेहमान है धीरे धीरे इक्कट्ठे हो रहे है दोनों को खुश रहने का आशीर्वाद देने के लिए और इनके फ़ैन्स भी यही चाहते है ज्योतिषी जी ने जो भी कहा वो सब सच हो बस ।