शादी के बाद कटरीना कैफ़ सलमान खान के साथ शुरू करेंगी इस बड़ी मूवी की शूटिंग , 15 दिन का होगा शेड्यूल

0
381

हालही में कटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी कर ली है वो अभी तक अपनी शादी में काफी बिजी थीं, लेकिन अब कटरीना कैफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वापसी कर रहीं है | सुनने में आ रहा है कि कटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने वाली हैं | आपको बता दें कि इस फिल्म के बहुत सारे सीन तुर्की ,रूस ,ऑस्ट्रिया और मुंबई में शूट किये गए है | अब सारे शूट के बाद लास्ट शूटिंग बची है जो सलमान और कटरीना साथ में पूरी करेंगे | एक रिपोर्ट की मने तो फिल्म की शूटिंग दिल्ली में अगले साल जनवरी में होनी है | बता दें कि , ये 15 की शूटिंग होगी जो दोनों मिल कर साथ में खत्म करेंगे | कटरीना और सलमान दिल्ली की रॉयल लोकेशन पर शूटिंग करने वाले है|

लोकेशन की वजह से टीम को पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंचना होगा ,क्योंकि सिलेब्रिटीज़ को देखने के लिए वहां वहां काफी भीड़ हो सकती है | साथ ही फिल्म के मेकर्स ये भी नहीं चाहते की सलमान और कटरीना का कोई भी लुक रिलीव हो इसलिए सिक्योरिटी काफी ज़ादा होने वाली है | इतनी बात तो हैं की सलाम और कटरीना दोनों ही अपने काम को काफी अच्छे से समझते है उन्हें पता हैं कि फिल्म को बेस्ट बनाने के लिए इस पर ध्यान देना कितना ज़रूरी हैं | और दोनों अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं | आपको बता दें कि आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा के साथ साथ पूरी टीम इस मूवी को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए अपना पूरा ध्यान लगा रही हैं |

आपको याद होगा कि 2012 में एक था टाइगर आयी थी , इसके बाद 2017 में टाइगर जिन्दा है रिलीज़ हुई थी और ये दोनों की दोनों फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी| इसलिए फिल्म मेकर और स्टार के लिए जिम्मेदारी और बढ़ जाती हैं | क्योंकि टाइगर ३ की का इंतजार लोग बहुत बेसबरी से कर रहें हैं| और लोगों को अपने पसंदीदा किरदारों से काफी ज़्यादा उम्मीदें हैं