Indian Team : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पुरुष टीम को दिखाया आईना, रच दिया इतिहास

0
943

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर एशिया में अपनी राजगिरी साबित कर दी है. और कल शनिवार 15 अक्टूबर को खेलें गये एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबलें में श्रीलंका टीम को 8 विकेट से बुरी पीट दिया है.

श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के इतिहास में 7वीं बार खिताब जीता है. श्रीलंका को फाइनल में हराने के साथ ही भारतीय टीम ने एशिया कप के इतिहास में 7वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है. और मजेदार बात ये है कि अब तक एशिया कप के कुल 8 ही सीजन हुए हैं. जिसमें एक सीजन केवल पिछला बांग्लादेश महिला टीम ने जीता बाकी सब पर भारत ने कब्जा जमाया है

आपकों बता दें कि फाइनल में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 65 रन ही बना सकी थी. जिसमें भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए. श्रीलंका की तरफ से कोई भी महिला खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाई. रेणुका सिंह को ‘मैन द मैच’ और दीप्ति शर्मा ने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता है.

छोटे लक्ष्य में चमकी मंधाना
स्मृति मंधाना ने फाइनल में तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबां लीं. उन्होंने 25 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 लंबे छक्के शामिल थे. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11 रनों का योगदान दिया.