इंडस्ट्री में कुछ सितारें ऐसे होते हैं जिनमें बचपन से ही कुछ करने का जज्बा होता है, जो अपनी प्रतिभा को सबके सामने निखारने का हुनर रखते हैं. जी हां, छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. टीवी सीरियल बालिका वधू में उनके अभिनय को खूब सराहा गया. उन्होंने आनंदी के रूप में हर जगह पहचान बनाई जिसके बाद सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में उन्होंने रोली का किरदार निभाया. इस सीरियल को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. बता दें कि सीरियल में उनके किरदार को लोगों ने काफी सराहा लेकिन अविका को इस सीरियल से जुड़ी कुछ बातें परेशान करती रहीं.
मेरी लाइफ में कितनी टेंशन है- अविका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान अविका गौर ने टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से जुड़ी बातें शेयर कीं. उन्होंने सीरियल के कुछ सींस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि, ‘क्या उन्होंने अपने करियर में कोई ऐसा रोल किया है जिसने उनके अंदर झुंझलाहट पैदा कर दी हो कि उन्होंने वह किरदार क्यों किया? इस पर एक्ट्रेस ने ‘ससुराल सिमर का’ जिक्र करते हुए किरदार रोली का नाम लिया और कहा कि ससुराल सिमर का में रोली के साथ बहुत कुछ हुआ. मैंने कहा कि कानून अपने हाथ में मत लो, मेरे पेट में त्रिशूल घोंपा गया. उसमें इंपॉसिबल चीजें हो रही थी. 3 बार तो मैं मर कर वापस आई. 50 बार किडनैप हुई, 6 से 7 बार तो शादी हुई…उस शो में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ है…मुझे ऐसा लगता था कि मेरी लाइफ में कितना टेंशन है.’
फिल्मों में अविका का डेब्यू
आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस अविका गौरा जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. उन्हें विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ में बतौर लीड एक्ट्रेस के रोल में देखा जाएगा जो कि अगले साल 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बताते चलें कि अविका ने टीवी इंडस्ट्री में तो बेहतरीन नाम कमाया ही है साथ ही एक्ट्रेस अब फिल्मी दुनिया में भी अपना नाम बनाने को तैयार हैं.