VIDEO: फैन की इस हरकत को देख गुस्सा हुए ऋतिक रोशन, फिर यूं किया खुद को कंट्रोल! लोग कर रहे तारीफ

0
1096

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के सबसे कूल एक्टर माने जाते हैं. उन्हें बहुत ही कम गुस्से में देखा गया है लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने फोन पर गुस्सा करते नजर आए. रितिक का यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने कॉल कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनके सपोर्ट में भी आए. वीडियो में ऋतिक अपना गुस्सा कंट्रोल करते नजर आए जिसे देखकर लोग उनकी तारीफे से कर रहे हैं. इन दिनों अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

ऐसे में ऋतिक से जुड़ा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर ऋतिक की यह वीडियो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई जिसमें वह एक फैन पर भड़कते नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

इंसटैंट बॉलिवुड अपने में इंस्टाग्राम पर ऋतिक यह वीडियो अपने पेज पर शेयर किया है. अपने बेटों के साथ घर से निकल रहे हैं तभी अचानक उनके साथ सेल्फी लेने लगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ऋतिक का फैन उनके बेटे को धक्का देता है जिसे देखकर ऋतिक भड़क गए. इसके बाद बॉडीगार्ड ने फैन को ऋतिक से दूर किया और ऋतिक दूर से ही उस शख्स को डांटने लगे. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि गुस्से में ऋतिक अपने फैन को ‘ क्या कर रहा है तू’ बोलते नजर आए. बता दे ऋतिक रोशन अपने बेटों के साथ हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र सिर्फ देखकर थिएटर से बाहर निकले थे तभी एक फैन बिना इजाजत के के साथ सेल्फी लेने लगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हाल ही में ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया गया. फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.