सुरों के सरताज जुबिन नौटियाल की आवाज के हर ओर के दीवाने हैं. उनके गाए हुए गाने फैंस काफी पसंद करते हैं साथ ही उनके गानों पर कॉमेंट कर अपने प्यार का इजहार भी करते हैं लेकिन इन दिनों जुबिन नौटियाल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहें हैं. बता दें कि गायक जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है.
क्यों उठ रही गिरफ्तारी की मांग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी 23 सितंबर को जुबिन नौटियाल का यूएस में एक शो है जिसको लेकर एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट कर लिखा कि, ‘मेरे फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहें हैं. ग्रेट जॉब जय सिंह… तुम्हारी शानदार प्रेजेंटेशन का इंतजार कर रहे हैं.’ दरअसल, इस ट्वीट में जय सिंह के नाम का जिक्र हुआ है जिस वजह से जुबिन नौटियाल को लेकर6362-2 चर्चाएं हो रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय सिंह को एक क्रिमिनल बताया जाता है जिसकी तलाश बीते तकरीबन 30 सालों से पंजाब पुलिस को है. उस पर वीडियो पाइरेसी से लेकर ड्रग्स तस्करी तक के आरोप लगे हैं. जानकारी ऐसी मिली है कि जय सिंह अब अमेरिका में रहता है और मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है.
बताते चलें कि जब से जय सिंह का नाम उठा है तब से ही जुबिन नौटियाल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही है.