बॉलीवुड के शानदार अभिनेता और निर्देशक अरबाज खान फिल्म ‘दबंग’ में अपने किरदार को लेकर काफी ज्यादा पॉपुलर हुए. फिलहाल तो वह अपनी वेब सीरीज ‘तनाव’ को लेकर चर्चा में हैं साथ ही साथ ‘दबंग 4’ को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं. बता दें कि इस अगले प्रोजेक्ट में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे.
‘दबंग 4’ को बनाने में ज्यादा समय नहीं !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान कहते हैं कि, ‘ये प्रोजेक्ट हम लोगों की लाइन में है लेकिन सलमान और मुझे अपनी पुरानी कमिटमेंट से फ्री होने की जरूरत है. हम इसको जरूर बनाएंगे. ‘दबंग 3’ और ‘दबंग 4’ के बीच इतना समय नहीं लगेगा जितना कि ‘दबंग 2’ और ‘दबंग 3′ के बीच लगा था. इस प्रोजेक्ट पर दोनों लोग बैठ कर बात करेंगे.’
वेब सीरीज से अरबाज की वापसी ?
आपको बता दें कि अरबाज खान वेब सीरीज ‘तनाव’ में नजर आने वाले हैं. यह वेब सीरीज 11 नवंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. बात करें इसकी कहानी की तो यह कश्मीर में होने वाली आतंकी घटनाओं और गतिविधियों पर आधारित फिल्म है जिसमें सोशल पॉलीटिकल ड्रामा भी देखने को मिलेगा. वेब सीरीज के निर्देशक सुधीर मिश्रा हैं. बताते चलें कि इस वेब सीरीज के जरिए ही दर्शक अरबाज खान को फिर से वापसी करते हुए देख सकते हैं.