बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी एक्टिंग और डैशिंग स्टाइल से अक्सर ही अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं. उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में भी उन्होंने दमदार एक्टिंग के चलते दर्शकों का दिल जीता था, तो वहीं एक बार फिर से वो चर्चा में आ गए हैं क्योंकि उनकी नई फिल्म ‘फ्रेडी’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है जिसमें कार्तिक आर्यन को एक अलग अंदाज में डॉक्टर के रूप में देखा जा सकता है.
फिल्म में कार्तिक आर्यन का अलग लुक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के पोस्टर में कार्तिक आर्यन अपने हाथों में डेन्चर का एक सेट पकड़े हुए नजर आते हैं. साथ ही उनकी उंगलियों में खून लगा हुआ है और उनके एक्सप्रेशन बहुत ही अलग है जिससे डर भी लगेगा और ये भी फील होगा कि फिल्म में कुछ सस्पेंस से भरा हुआ है.
अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट !
आपकों बता दें कि इस पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा कि, ‘डॉक्टर फ्रेडी जिनवाला, अपॉइंटमेंट जल्द खुलेगी. #Freddy.’ कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट को देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म को देखने के लिए अपनी एक्साइटमेंट बरकरार रखना चाहते हैं. बताते चलें कि कार्तिक आर्यन के पोस्ट पर यूजर्स मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं.