बाहुबली में अपनी एक्टिंग का बल दिखा चुके प्रभास को कौन नहीं जानता | प्रभास की एक्टिंग के दीवाने सिर्फ साउथ में नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं | उन्होंने अपनी कलाकारी के दम से अपने फैंस के दिलों में वो जगह बनाई है जो कभी कोई नहीं ले सकता | प्रभास की फिल्मों और एक्टिंग में वो जादू है जो हर किसी को आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर सकता है और इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता | वैसे उनके फैंस उनकी फ़िल्मी लाइफ के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन वो अपनी असली लाइफ में क्या हैं और किन – किन चीज़ों का शौक रखते हैं ये किसी को नहीं पता | तो चलिए आज हम आपको बताते हैं प्रभास को किन- किन चीज़ों का शौक है |
आपको बता दें कि, प्रभास की सिर्फ फ़िल्में मंहगी नहीं होती बल्कि उनकी असली लाइफ भी काफी महंगी है | प्रभास के पास एक बेहद ही आलीशान फार्महाउस है उस फार्महॉउस की कीमत 60 करोड़ के आस पास है | प्रभास का फार्महॉउस कोई ऐसा वैसा फार्महॉउस नहीं है बल्कि उसमें जिम से लेकर थियेटर तक की सारी सुख सुविधा है | इतना ही नहीं उसमे खेलने के लिए अलग और पार्टी करने के लिए अलग- अलग जगह हैं | प्रभास की रियल लाइफ भी उनकी फिल्मों की तरह लग्जरी है| प्रभास जितना ध्यान अपनी फिल्मों पर देते हैं उतना ही ध्यान अपनी बॉडी को फिट रखने में भी लगाते हैं | एक रिपोर्ट की माने तो बताया जाता है कि , बाहुबली की पूरी टीम ने मिलकर उन्हें 1.5 करोड़ के इक्विपमेंट्स उपहार दिए हैं जिससे की वो अपनी बॉडी को फिट रखने में पूरा ध्यान दें |
आपको बता दें कि बाहुबली को मंहगी कारों और बाइक्स का भी खूब शौक है | उनके पास रॉयल फेंटम , रेंज रोवर और जुगआर जैसी महंगी कारें हैं | इन करों की कीमत करोड़ों में है | आपको जान कर हैरानी होगी की प्रभास के पास उनका खुद का वॉलीबॉल कोर्ट है जो हैदराबाद में उन्होंने बनबाया है| प्रभास का शुरूआती करियर भले ही काफी संघर्ष भरा रहा हो लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर अब सब कुछ हासिल कर लिया है|