किसान आंदोलन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से ऐलान किया गया है कि करीब एक साल से ज्यादा के समय से चल रहा किसान आंदोलन अब समाप्त हो गया है. सरकार के बाद अब किसान भी नरम पड़ गए हैं. किसानों के साथ-साथ देश में भी खुशी की लहर है. बता दें कि किसानों ने टेंट उखाड़ना भी शुरू कर दिया है.
वहीं, किसान नेता बलवीर राजेवाल ने कहा कि हम सरकार को झुकाकर वापस जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, 15 जनवरी को किसान मोर्चा की फिर बैठक होगी और बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को स्थगित किया गया है और हर महीने एसकेएम की बैठक होगी. अगर सरकार दाएं-बाएं होती हैं तो फिर से आंदोलन करने का फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि 11 दिसंबर से दिल्ली बॉर्डर से किसान लौटेंगे. उसके बाद 13 दिसंबर को अमृतसर में हरमिंदर साहिब पर मत्था टेकेंगे. वहीं, 15 दिसंबर से पंजाब के टोल प्लाजा पर डटे हुए किसान भी हट जाएंगे.