Bhediya Box Office Collection: वरुण धवन-कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ ने तीन दिन में ही बनाया बेहतरीन रिकॉर्ड, फैन्स को पसंद आ रही हॉरर कॉमेडी

0
833

वरुण धवन और कृति सेनन स्टार फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से ही फिल्म ने दर्शकों के ऊपर अपनी खास छाप छोड़ी है क्योंकि दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें कि 28 नवंबर तक फिल्म ने 28 करोड़ तक का बेहतरीन कलेक्शन क्या और दर्शकों को इंप्रेस किया.

‘भेड़िया’ ने किया इंप्रेस !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने रिलीज के साथ बेहतरीन कमाई करनी शुरू कर दी. इतना ही नहीं इसके लिए नाइट शोज भी काफी बुक हुए. दर्शकों को यह हॉरर कॉमेडी फिल्म काफी भा रही है.

‘भेड़िया’ तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड ?
आपको बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त कमाई कर बेहतरीन रिकॉर्ड बना सकती है. हालांकि, फिल्म ‘दृश्यम 2’ और भेड़िया में ऐसी कोई जबरदस्त टक्कर देखने को नहीं मिल रही है. दोनों ही फिल्में अपने-अपने लेवल पर बेहतरीन कमाई कर रही है. बताते चलें कि इस साल बॉलीवुड को निराशा ही हाथ लगी है, तो हो सकता है कि फिल्म ‘भेड़िया’ नया रिकॉर्ड साबित कर बॉलीवुड में टिकी रहे.