Drishyam 2 Box Office Collection: दूसरे हफ्ते में भी ‘दृश्यम 2’ को दर्शकों का मिल रहा भरपूर प्यार, साल की बेहतरीन फिल्मों में भी बना सकती है अपना नाम !

0
230

सिनेमाघरों में करीब दस दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है और फिल्म के कलेक्शन को देखकर ये कहा जा सकता है कि यह साल की बेहतरीन कलेक्शन वाली फिल्मों में शुमार होगी. फिल्म को दूसरे वीकेंड का भी भरपूर फायदा मिला है जिसका अंदाजा फिल्म की बंपर कमाई से लगाया जा सकता है. बता दें कि फिल्म ने दूसरे रविवार को 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

फिल्म की कहानी में क्या है खास ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने वीकेंड पर लगभग 10 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया इससे ओवरऑल कलेक्शन में बढ़त हुई है और फिल्म का कलेक्शन करीब 115 करोड़ के आसपास हो गया है. वहीं, वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ के लिए भी सिनेमाघरों में दर्शक पहुंचें हैं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब फिल्म ‘दृश्यम 2’ और ‘भेड़िया’ के बीच कंपटीशन हो सकता है. हालांकि, दोनों ही फिल्मों की अपनी अलग-अलग कहानी है और दर्शक भी इस हिसाब से ही फिल्म को देखना पसंद करते हैं इसलिए शायद दोनों ही फिल्में बेहतरीन कलेक्शन करने में कामयाब हो जाए.

दर्शकों को मिला पर्याप्त मसाला !
आपको बता दें कि फिल्म ‘दृश्यम 2’ में हर चीज का मिक्सर है. सारे मसाले दर्शकों के स्वाद के हिसाब से डाले गए हैं जैसे क्लाइमेक्स, एक्टिंग, प्रोडक्शन, डायरेक्शन और डायलॉग्स आदि ये सारी चीजें इतनी परफेक्ट हैं कि दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं और दर्शक फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि महज 10 दिन में ही फिल्म का कलेक्शन 112 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि ‘दृश्यम 2’ 7 साल बाद फिर से एक कहानी लेकर आई है. इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम’ को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिलहाल, अब देखना यह होगा कि इस साल के अंत तक ये फिल्म और क्या क्या कमाल दिखाती है.