Annu Kapoor Health Update: फेमस एक्टर और सिंगर अन्नू कपूर की बिगड़ी तबीयत, यहां जानिए ताजा हेल्थ अपडेट

0
671

बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर को सीने में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, जब ये बात उनके फैन्स को पता चली तो फैन्स भी परेशान हो गए. बता दें कि डॉक्टर का कहना है कि अब उनकी हालत स्थिर है और वह रिकवर कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर फैन्स एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

सीने में उठा दर्द
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और सिंगर अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के चलते 26 जनवरी की सुबह सर गंगा राम अस्पताल में एडमिट करवाया गया था जिसके बाद उनका इलाज चला. हालांकि, एक्टर की तबीयत को लेकर डॉक्टर ने हेल्थ अपडेट भी जारी किया है. डॉक्टर के मुताबिक, अन्नू कपूर अब रिकवर कर रहे हैं.

करियर के लिए किया स्ट्रगल
आपको बता दें कि अन्नू कपूर ने एक बेहतर मुकाम पाने के लिए जी तोड़ मेहनत की है. उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया है. पैसे की तंगी की वजह से अन्नू कपूर की पूरी पढ़ाई भी ना हो सकी लेकिन अन्नू कपूर ने हार नहीं मानी और उन्होंने अपने पिता की थिएटर कंपनी ज्वाइन कर ली. इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया और वहां से एक्टिंग सीखी और जी तोड़ मेहनत करके दुनिया में अच्छा खासा नाम कमाया. बताते चलें कि एक्टर को फिल्म ‘विक्की डोनर’ के लिए फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है. फिलहाल तो उन्हें 92.7 रेडियो एफएम के शो ‘सुहाना सफर विद अन्नू कपूर’ में काफी पसंद किया जाता है.