बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह किसी भी टॉपिक पर अपनी राय रखती हैं और अपने बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से चर्चा में आ जाती हैं. बता दें कि 2 साल बाद रीस्टोर हुए टि्वटर अकाउंट के अगले ही दिन उन्होंने फिल्म उद्योग पर जमकर हमला बोला. उन्होंने उसे बेहद भत्ता बताया. साथ ही यह भी कहा की यह कला की कीमत को नहीं समझता है.
कंगना रनौत ने किए एक के बाद एक ट्वीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन ट्वीट एक साथ कर डाले. उन्होंने ट्वीट के जरिए फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘फिल्म उद्योग इतना भद्दा है कि जब भी वे अपनी कोशिश या कला की कामयाबी को दर्शाने चाहते हैं वह आपके मुंह पर पैसा दे मारते हैं जैसे कला का कोई और मकसद ही नहीं…ऐसा करना उनके गिरे हुए स्तर की पोल खोल देता है…’ इसके बाद दूसरे ट्वीट में कंगना लिखती हैं कि, ‘पुराने वक्त में कला मंदिरों में खिली थी और धीरे-धीरे साहित्य और थिएटर के रास्ते सिनेमाघरों तक पहुंची. यह उद्योग जरूर है लेकिन इसे अरबों खरबों डॉलर वाले अन्य व्यवसायों की तरह आर्थिक फायदे के लिए तैयार नहीं किया गया है. इसी वजह से कला और कलाकारों की पूजा की जाती है उद्योगपतियों और अरबपतियों की नहीं…’
तीसरे ट्वीट में कहा ऐसा
आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट में भी कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री पर बरसी उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘सो, भले ही कलाकार खुद ही समूचे मुल्क में कला के माहौल को प्रदूषित करने में जुटे हो, उन्हें ऐसा ढके छिपे तरीके से करना चाहिए, खुलेआम बेशर्मी से नहीं…’ बताते चलें कि कंगना रनौत ने ये तीन ट्वीट अपने ट्विटर अकाउंट रीस्टोर होने के बाद किए. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने गृहप्रदेश हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिए जाने पर खुशी भी बांटी.