मात्र 75 रुपए है मार्क जकरबर्ग की सैलरी , पर सिक्योरिटी पर करते हैं इतने अरब का खर्चा

0
305

फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म , जिसे बच्चा-बच्चा जनता है | फेसबुक इतना ज्यादा फेमस है कि फोन न चलाने वाला व्यक्ति भी इसका यूज करता है और उसका इस एप्प पर अकाउंट होता है | ये एप्प लोगों की आम जीवन शैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इतना फेमस होने के कारण कम्पनी को बहुत ज्यादा फायदा होता है |

क्या आप जानते हैं कि फेसबुक के CEO Mark Zuckerberg को मात्र 75 रूपये सैलरी के रूप में मिलते हैं लेकिन उनकी सुरक्षा पर ही 23.4 मिलियन डॉलर का खर्च एक साल में हो जाता है | यानि हर साल उनकी सुरक्षा में लगभग 1 अरब 76 करोड़ रूपये लगते हैं | एक रिपोर्ट के अनुसार जकरबर्ग की रेजिडेंस और ट्रैवल सिक्योरिटी पर 13.4 मिलियन डॉलर खर्च किये गए हैं|

आपको बता दें कि ये जानकारी फेसबुक के एनुअल एग्जिक्यूटिव कंपनसेशन से मिली है कि मार्क जकरबर्ग की फैमली सिक्योरिटी के लिए ही प्रीटैक्स एनुअल अलाउंस के तौर पर कम्पनी ने 10 मिलियन डॉलर दिए हैं |आपको बता दें कि सिर्फ मार्क जकरबर्ग को ही इतनी महँगी सिक्योरिटी नहीं मिलती बल्कि और भी ऐसे लोग इस लिस्ट में शामिल हैं जिनकी सिक्योरिटी पर कम्पनी द्वारा अरबों रूपये खर्च किये जाते हैं|

फेसबुक कम्पनी का कहना है कि 2019 के मुकाबले 2020 में ज्यादा खर्चा मार्क के ऊपर किया गया है और इसका कारण है उनका पर्सनल ट्रैवल का बढ़ना साथ ही 2020 के US इलेक्शन भी इसके पीछे एक बड़ी वजह थे |बताया जाता है कि मार्क को सिर्फ फेसबुक से 75 रूपये सैलरी के रूप में मिलते हैं |