अंगूठियों से लेकर एक्स्ट्रा अंगूठे तक,ये हैं बॉलीवुड स्टार्स के लकी चार्म

Date:

Follow Us On

बॉलीवुड का हर स्टार इंडस्ट्री में बने रहने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करता है और साथ ही अपनी किस्मत पर भी पूरा भरोसा रखता है. यही वजह है कि अपनी किस्मत चमकाने के लिए ये स्टार्स पीछे नहीं हटते हैं. तो आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स से रूबरू करवाते हैं जो अपने एक्स्ट्रा अंगूठे से लेकर अपने ब्रेसलेट को लकी चार्म मानते हैं.

source:- Catch News

ऋतिक रोशन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के कृष कहे जाने वाले ऋतिक रोशन का है. रिपोर्ट्स की माने तो ऋतिक रोशन अपने एक्स्ट्रा अंगूठे को अपना सबसे बड़ा लकी चार्म मानते हैं. ऋतिक के हाथ में एक की जगह 2 अंगूठे हैं जिसे वो अपने सक्सेस का सबसे लकी चार्म कहते हैं. अभिनेता अपने एक्स्ट्रा अंगूठे को सर्जरी द्वारा निकलवाने के लिए भी साफ इंकार कर चुकें हैं.

source:- Jansatta

अमिताभ बच्चन

इस लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड के राजा कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का है. अपने गुड लक के लिए अभिनेता नीलम स्टोन पहनते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरिवंश राय बच्चन ने उन्हें यह नीलम स्टोन की अंगूठी दी थी.

source:- Oneindia Hindi

सलमान खान

इस लिस्ट में तीसरा नाम बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान का है. अपने गुड लक के तौर पर सलमान खान एक ब्रेसलेट पहनते हैं. ये ब्रेसलेट सलमान को उनके पिता ने सलीम खान ने दिया था. ब्रेसलेट में एक फिरोजा स्टोन है जो सलमान के पास आने वाली नेगेटिविटी को खुद पर ले लेता है.

दिया कपूर
दिया कपूर
Bollywood Editor - The Chaupal email - diya@thechaupal.com

Share post:

Popular

More like this
Related