सीडीएस बिपिन रावत की शहादत पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शख्स को अहमदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
4983

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला अहमदाबाद में उभर कर आया है। आरोपी का नाम शिवभाई अहीर है।

देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद होने पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाला शिवभाई अहीर नामक व्यक्ति गुजरात से है। शिवाभाई अहीर को अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है। सोशल मीडिय पर आरोपी ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत पर मनोहर पर्रिकर और अजीत डोभाल को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी.


इसी पोस्ट के बाद अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने शिवाभाई अहीर नाम के व्यक्ति को अमरेली से हिरासत में लिया. साइबर क्राइम से डीएसपी अमित वसावा ने कहा कि शिवाभाई के द्वारा सोशल मीडिया में इस तरह की टिप्पणी करना कोई पहला केस नहीं है. इससे पूर्व भी वो कई ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखता रहा है.उसने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी सोशल मीडिया पर गलत कमेंट किए थे.