जानिए बॉलीवुड के ये सितारे फिल्म साइन करने से पहले रखते हैं कौन सी शर्त

0
871

बॉलीवुड में जो जितना बड़ा सिलेब्रिटी होता है उनकी उतनी ही बड़े शर्ते होती हैं . ये वो सितारें हैं जिन्हें अपनी शर्तों पर काम करना पसंद होता है. इनकी ये शर्तें इनके लिए इतनी मायने रखती हैं कि अगर कोई मेकर उनकी डिमांड पूरी न करें तो वो उनकी फिल्म को रिजेक्ट कर देते हैं . इसी के चलते मेकर्स को उनकी शर्तें माननी ही पड़ती हैं क्योंकि उन स्टार्स की लोकप्रियता ही इतनी ज्यादा होती है . तो चलिए आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में जानकारी देते हैं .

(1) सलमान खान

सलमान खान का तो अपना अलग ही अंदाज है जिसका हर कोई कायल है . सलमान खान इंडस्ट्री का इतना बड़ा नाम हैं कि कोई भी मेकर उनकी शर्त को नकार नहीं सकता . रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान कोई भी फिल्म साइन करने से पहले एक चीज साफ़ कर देते हैं कि वो कोई किसिंग सीन और इंटिमेट सीन नहीं करेंगे .

(2 ) ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के सबसे हॉट एक्टर ऋतिक की भी अपनी अलग डिमांड होती हैं . वो किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले सेट पर अच्छी जिम की डिमांड करते हैं क्योंकि वो नहीं चाहते की शूटिंग के दौरान भी उनका अपनी फिटनेस से ध्यान हटे और साथ ही वो अपने पर्सनल सेफ की डिमांड भी रखते हैं .

(3 ) करीना कपूर

बॉलीवुड की बेबो की भी अपनी कुछ खास शर्ते होती हैं . बताया जाता है की करीना कपूर किसी भी नए कलाकार के साथ फिल्म करना पसंद नहीं करतीं . वो सिर्फ फेमस स्टार्स के साथ ही फ़िल्में साइन करती हैं .

(4) अक्षय कुमार

बॉलीवुड के ख़िलाड़ी कुमार भी कुछ शर्तों के साथ फ़िल्में साइन करते हैं . आपको बता दें कि अक्षय कुमार को सन्डे के दिन किसी तरह का काम करना नहीं पसंद . वो फिल्म साइन करने से पहले ही ये बात मेकर के सामने रख देते हैं . अक्षय का मानना है कि सन्डे के दिन सबको आराम मिलना चाहिए और फैमिली को वक्त भी देना चाहिए .

(5 ) आमिर खान

बॉलीवुड के बड़े स्टार आमिर खान ‘लो एंगल शॉट ‘ देना पसंद नहीं करते . वो फिल्म साइन करने से पहले ही अपनी ये डिमांड मेकर को बता देते हैं .