टीवी की गोपी बहू यानी कि देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी जिसके बाद शादी की फोटोज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो वो काफी चर्चा में आ गईं. बता दें कि अपने पति शाहनवाज शेख के साथ देवो ने और भी फोटोज शेयर की है जिस पर यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो फोटो पर कॉमेंट कर टांग खिंचाई भी की है.
देवो ने शेयर की रोमांटिक फोटोज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर देवोलीना ने अपने पति शाहनवाज शेख के साथ रोमांटिक फोटोस को शेयर किया है. कपल के आउटफिट की बात करें तो देवोलीना ने व्हाइट कलर का सूट पहना है. वहीं, उनके पति शाहनवाज शेख ने व्हाइट कलर की जैकेट पहनी है और इन वायरल फोटोज में दोनों का ही रोमांटिक अंदाज देखा जा सकता है. वहीं, एक्ट्रेस ने जैसे ही इन फोटोज को शेयर किया. फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘तैनू धूप लगया रे…मैं छांव बन जावां…’धीरे-धीरे ये फोटोज वायरल हो गई और यूजर्स ने भी कॉमेंट करने शुरू कर दिए.
यूजर्स ने किया कॉमेंट
आपको बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट्स से इन फोटोज को शेयर किया है और जैसे ही इन फोटोज को एक्ट्रेस ने शेयर किया उसके बाद यूजर्स ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने कपल की तारीफ की तो वहीं कई यूजर्स ने कॉमेंट कर टांग खिंचाई भी की. बताते चलें कि एक्ट्रेस को सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से काफी पहचान मिली और इनके फैन्स भी बढ़े.