Ekta Kapoor Birthday: फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद भी एकता कपूर ने मामूली नौकरी से शुरु किया अपना करियर, जानिए संघर्ष भरी कहानी

जब भी टीवी के दमदार सीरियल की बात की जाती है तो उसमें एकता कपूर का नाम जरूर आता है. वैसे दर्शकों को भी किसी शो का नाम याद हो या ना हो लेकिन एकता कपूर का नाम जरूर याद रहता है. बता दें कि एकता कपूर आज इंडस्ट्री की सबसे कामयाब फीमेल प्रोड्यूसर है. बताया जाता है कि एकता कपूर का जीवन काफी मुश्किलों से भरा रहा है. अपनी मेहनत के बलबूते ही एकता कपूर ने सबके बीच अच्छा खासा नाम बनाया है. तो आज वो अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं, आइए जानते हैं उनकी संघर्ष भरी कहानी को…

नौकरी से की करियर की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर ने अपना जीवन काफी संघर्ष के बीच बिताया है. एक्ट्रेस का जन्म मुंबई में हुआ. पिता जितेंद्र अपने जमाने के मशहूर अभिनेता हुआ करते थे वहीं माता शोभा कपूर प्रोड्यूसर थी. अपने पिता के कारण बचपन में एकता की बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री से जान पहचान हो गई थी. बात करें एकता कपूर के करियर की तो उन्होंने एक मामूली नौकरी से अपने करियर की शुरुआत की थी. पिता स्टार थे लेकिन एकता ने अपने पिता की मदद लिए बिना अपना करियर बुलंदियों तक पहुंचाया. महज 17 साल की उम्र में एकता कपूर ने काम ढूंढना शुरू कर दिया. उन्होंने पहले इंटर्नशिप की जिसके बाद उसी कंपनी में नौकरी करने लगी. आगे चलकर एकता की मेहनत और लगन को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जिसके बाद एकता की किस्मत चमक गई और वो फेमस होना शुरु हो गई.

एकता कपूर की नेटवर्थ

आपको बता दें कि एकता कपूर ने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं जो सुपरहिट रही हैं. एकता कपूर की नेटवर्थ के बारे में आपको बताएं तो उनके प्रोडक्शन हाउस बालाजी प्रोडक्शन की वैल्यू करीब 400 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर की नेटवर्थ करीब 95 करोड़ है. इतना ही नहीं एकता कपूर की कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी हैं. बताते चलें कि एकता कपूर भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हो लेकिन आज वो जिस मुकाम पर हैं वो सिर्फ अपनी मेहनत के चलते हैं.