फिल्म ‘आदिपुरुष’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. निर्देशक ओम राउत अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने पसंद किया. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वह फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 6 जून को तिरुपति बालाजी मंदिर में भी एक प्री-रिलीज इवेंट हुआ और इस दौरान फिल्म की पूरी टीम वहां मौजूद रही.
प्रभास करने वाले हैं शादी ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘आदिपुरुष’ में राघव का किरदार निभा रहे प्रभास काफी सुर्खियों में है. उनके एक जवाब ने हंगामा मचा दिया है. हाल ही में ‘आदिपुरुष’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया गया यहां प्रभास से उनके फैंस ने कई सवाल पूछे. वैसे, इंडस्ट्री में कोई हैंडसम कुंवारा होता है तो फैन्स उनकी शादी का इंतजार करने लगते हैं और ऐसे में ही अगर वो स्टार अपनी शादी को लेकर बात करें तो फिर तो फैन्स खुशी से फूले नहीं समाते. प्रभास हैंडसम लिस्ट में टॉप पर हैं, ऐसे में फैन्स ने उनकी शादी को लेकर कई सवाल किए तो प्रभास ने भी मजेदार जवाब दिया. जानकारी के अनुसार, प्रभास का नाम अनुष्का शेट्टी के साथ काफी जोड़ा गया और अब इसके बाद उनका नाम ‘आदिपुरुष’ की को स्टार कृति सेनन के साथ जोड़ा जा रहा है. फैन्स ने उनसे शादी का सवाल पूछा तो उसके जवाब में प्रभास ने शादी की तारीख नहीं बताई लेकिन वेन्यू का हिंट जरूर दे दिया.
कब रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’ ?
आपको बता दें कि प्रभास ने फैन्स के शादी वाले सवाल पर जवाब दिया और कहा कि वो तिरुपति में ही अपनी शादी करेंगे. अब प्रभास का ये जवाब सुनते ही फैन्स के चेहरे खिल गए और शादी को लेकर बातें शुरू हो गई हैं. खैर, ये तो फैन्स और उनके चहेते एक्टर प्रभास के बीच की बात है जोकि चलती ही रहती है. बताते चलें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज होने वाली है. देखना होगा कि फिल्म रिलीज होते ही क्या कमाल दिखाती है.