यूट्यूबर सबा इब्राहिम की शादी बेहद ही खास रही. इस दौरान अधिकतर सेलेब्स ने शिरकत की और उन्हें बधाइयां भी दी. सोशल मीडिया पर भी फोटो जमकर वायरल हुई लेकिन जब 15 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी रखी गई तो उस दौरान सबने सबा की ननंद और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की जमकर क्लास लगा दी. हालांकि, एक्ट्रेस ने फंक्शन को बेहतर बनाने के लिए कुछ कमी नहीं छोड़ी फिर भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या इसके पीछे वजह
लुक के लिए किया जा रहा ट्रोल !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका कक्कड़ को ननद सबा इब्राहिम के लुक की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि रिसेप्शन पार्टी के दौरान दीपिका इंस्टा लाइव आई थी, इस दौरान फैन्स ने देखा कि सबा और उनके पति की रिसेप्शन पार्टी में एंट्री हो रही है और वह दोनों ही पैपराजी को पोज दे रहे हैं लेकिन सबा का आउटफिट क्या था यह यूजर्स को समझ नहीं आया और उन्होंने कॉमेंट करने शुरू कर दिए.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
आपको बता दें कि अपनी रिसेप्शन पार्टी में सबा ने ब्राइट पर्पल कलर का गाउन पहना हुआ था. साथ ही उन्होंने दुपट्टा भी कैरी किया था और हैवी ज्वेलरी भी पहनी थी. बस यूजर्स को उनका यह लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने इस बात को लेकर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की जमकर क्लास लगा दी. एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा कि, ‘सॉरी, दीपिका लेकिन आपने बहुत गलत किया. इससे अच्छी ड्रेस चांदनी चौक में मिल जाती आपने सबा के स्पेशल लुक को खराब कर दिया.’ इतना ही नहीं कई यूजर्स ने दीपिका को लेकर और भी कॉमेंट किया और कहा कि सबा के स्पेशल लुक को दीपिका ने खराब किया है. बताते चलें कि सबा इब्राहिम के रिसेप्शन पार्टी से ही दीपिका सोशल मीडिया पर ट्रोल होनी शुरू हो गई हैं.