टीवी का सबसे कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों को अक्सर एंटरटेन करता रहता है लेकिन इस समय शो के फैन्स अपनी दयाबेन को मिस कर रहे हैं. बता दें कि फैन्स के लिए एक खुशखबरी है कि शो में दयाबेन की एंट्री हो सकती है.
दिशा वकानी की शो में वापसी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स दिशा वकानी को शो पर वापस लाने के बारे में विचार कर रहे हैं और वह लगातार एक्ट्रेस से कांटेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि मेकर्स शो में दयाबेन को वापस लाने के लिए खूब प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि शो में दयाबेन का किरदार निभाने के लिए दिशा वकानी आएंगी या कोई और दयाबेन का किरदार निभाएगा.
शो में होगी दयाबेन की एंट्री
आपको बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स ने दयाबेन को शो में लाने में सालों लगा दिए इसलिए हो सकता है कि दिशा वकानी ही दयाबेन का रोल निभाने वापस आए. वहीं, ऐसा भी हो सकता है कि शो में दयाबेन का किरदार कोई और एक्ट्रेस निभाए. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में दयाबेन का रोल आखिर कौन निभाएगा.
तीन साल पहले छुट्टी पर गई थीं एक्ट्रेस
बताते चलें कि दिशा वकानी ने करीब तीन साल पहले मेटरनिटी लीव ली थी जिसके बाद से वह शो पर वापस नहीं आई हैं. हालांकि, बीच में कई बार मेकर्स ने शो में दयाबेन की वापसी को लेकर बातचीत की है. बता दें कि हो सकता है दयाबेन जल्द ही शो पर लौटेंगी लेकिन इसको लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. फिलहाल, फैंस दिशा वकानी को ही दयाबेन के रूप में देखना चाहते हैं.