बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बता दें कि हाल ही में खबर आई थी उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. तबीयत खराब होने के पीछे की वजह उन्हें घबराहट महसूस होना था. फिलहाल वो ठीक हैं जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट पर उनकी मां के साथ देखा गया.
एयरपोर्ट पर दीपिका को किया गया स्पॉट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने मास्क निकालकर स्माइल करते हुए पोज दिए जिससे फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर विरल भयानी नाम के पेज से दीपिका पदुकोण की एक वीडियो शेयर की गई है जिस पर फैन्स कॉमेंट कर रहे हैं. वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, दीपिका बिल्कुल ठीक है उन्हें स्माइल करते देख आज का दिन बन गया.
दीपिका की पर्सनल लाइफ में अनबन!
आपको बता दें कि इससे पहले ऐसी खबरें भी वायरल हुई थी कि दीपिका की पर्सनल लाइफ कुछ ठीक नहीं चल रही है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हुआ था जिसमें लिखा था कि रणवीर और दीपिका के रिश्ते में कुछ दिक्कत चल रही हैं. हालांकि, इस बारे में कपल ने कुछ ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है.
दीपिका के पास 3 नए प्रोजेक्ट्स
दीपिका पादुकोण के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो उनके पास तीन फिल्में हैं इसमें से फिल्म ‘पठान’ में वो शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी और फिल्म ‘प्रोजेक्ट’ में वह प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी. मालूम हो कि दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अच्छा खासा नाम कमाया है.