सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कुछ ऐसी घटनाएँ देखने और सुनने को मिलती है जो हमें हैरानी में डाल देती हैं. ऐसी ही एक घटना आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल पाकिस्तान से भारत घूमने आए 97 पाकिस्तानी नागरिक पूरे दस्तावेज ना होने के कारण पिछले 71 दिन से अटारी सीमा पर फँसे हुए हैं और इसी दौरान पाकिस्तान दंपत्ति ने अटारी बॉर्डर पर अपने बच्चे का जन्म होने की वजह से उसका ऐसा नाम रखा जो सबको हैरान कर दे रहा हैं. दरअसल इस दंपत्ति ने अपने बच्चे का नाम ”बॉर्डर” रख डाला और वो भी इसलिए क्योंकि इनके बच्चे का जन्म अटारी बॉर्डर पर हुआ था.
बता दें पाकिस्तान के पंजाब प्रात के रहने वाले दम्पति निंबू बाई और बलम राम ने अपने बच्चे के नाम सिर्फ़ इसी वजह से बॉर्डर रखा क्योंकि उनके बच्चे का जन्म भारत-पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर पर हुआ है. बता दें कि निंबू बाई जिस दौरान भारत आई थी वो उस समय गर्भवती थी. जब निंबू बाई को आधी रात को प्रसव पीड़ा होने लगी तो पास में रह रही औरतें मदद करने के लिए पहुंची जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल सुविधाओं का इंतजाम किया गया.
बलम ने बताया कि बताया कि वो लॉकडाउन लगने से पहले 98 अन्य लोगों के साथ भारत में तीर्थ यात्रा करने और अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत आए थे, लेकिन जरुरी कागजात ना होने की वजह से वो वापस पाकिस्तान नहीं जा पाए. इन 98 लोगों में 47 बच्चें भी है जिनमें से 6 बच्चों का जन्म तो भारत में हुआ है और उनकी उम्र इस समय 1 साल से कम है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बलम की तरह पाकिस्तान से आए एक व्यक्ति जिसके बच्चे का जनम भारत में हुआ है उसने अपने बच्चे का नाम ”भारत” रखा है. इन दोनों के अलावा भी ऐसे बहुत से लोग है जो कागज पूरे ना होने की वजह से अटारी बॉर्डर पर फंसे हुए है और ये सभी लोग अटारी बॉर्डर पर तम्बू लगाकर रह रहे हैं.