Bigg Boss Season16: कंटेस्टेंट ने अब्दू रोजिक के चुराए जूते! वायरल वीडियो पर फैन्स ने किया कॉमेंट

0
851

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र तजाकिस्तानी सिंगर छोटे अब्दू रोजिक बने हुए हैं. उनकी क्यूटनेस लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. फिलहाल, वो घर में काफी दिलचस्प चीज़ें लेकर आए हैं जिसे जब वो निकालते हैं तो घर के लोग बेहद ही खुश हो जाते हैं.

रिलीज हुआ नया प्रोमो वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब पर मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें अब्दू रोजिक से टीना दत्ता उनके जूते चुराती हुईं नजर आती हैं और अब्दू यह बताते हैं कि उनका जूता 40 हजार डॉलर का है. वही अंकित और गौतम विग भी ये सुनकर हैरान हो जाते हैं जिसके बाद वहीं पर एमसी स्टैन आ जाते हैं और जूते को देखने लगते हैं. ऐसे ही दिलचस्प बातें होती रहती हैं और कंटेस्टेंट मजे लेते हैं.

फैन्स को दीवाना बनाते नज़र आएं अब्दू
आपको बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि अब्दू रोजिक एकदम से टीना के हाथ से जूते छीन लेते हैं और तुरंत अपनी अटैची में जाकर रख देते हैं जिससे उनका जूता कोई चुरा ना पाए. वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहें हैं. एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा कि, अब्दू रोजिक फुल पैक एंटरटेनर हैं. बीते कल वाले एपिसोड में अब्दुल रोजिक ने जिस तरह से अपनी हार को स्वीकार किया वह काबिले तारीफ था. बताते चलें कि ऐसे ही फैन्स भी उनकी मासूमियत और क्यूटनेस पर फिदा हैं.