जब सोनू सूद से मिलकर CM भूपेश बघेल ने कहा -‘ अब मत करना विलेन का रोल’ सोनू सूद ने दिया ये जवाब

0
1745

फिल्म इंडस्ट्री में सोनू सूद को तो सब जानते है लेकिन भारत की आम जनता भी उन्हें बखूबी जानती है और वो जनता के दिल में बस्ते है भारत की जनता उन्हें एक अच्छें अभिनेता के तौर पर तो जानती ही लेकिन उनके इंसानियत के लिए उठाए गये कदम के बाद और अच्छें से जान गयी । करोना काल के सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा साबित हुए उन्होंने अपने फ़ेंस से लेकर हर किसी के लिए बहुत अच्छा काम किया है और इसलिए लोग भी उन्हें अपने दिल में रखते है । आपको बता दें की अभिनेता सोनू सूद और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जी के बीच मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सोनू सूद के कामों और उनकी खूब तारीफ की और साथ ही ये भी कहा की आप फिल्मों मे विलेन का रोल ना करें । फिल्मी अभिनेत्री और अभिनेताओं की असल की जिंदगी फिल्मी जिंदगी से अलग होती है इनमे से एक अभिनेता सोनू सूद भी है जो फिल्मों में विलेन का रोल निभाते और वहीं दूसरी ओर असल ज़िंदगी में अपने कामों से सबके हीरो बने हुए है जिन्होंने कोरोना के दौरान असहाय लोगों की मदद में पीछे नहीं हटे।

आपको बता दें जब ,दिल्ली दौरे पर आए हुए सीएम भूपेश बघेल की मुलाकात सोनू सूद से हुई इसी दौरान उन्होंने सोनू सूद की खूब तारीफ की और कहा कि, ‘ अब आप वास्तविक जीवन में हीरो हो गए है इसलिए अब विलेन का रोल मत कीजिएगा’। तभी आस पास के लोग उनकी ये बात सुनकर हँसने लगे और सोनू सूद ने इसके जवाब में कहा कि, ‘आप सही कह रहें है ,इन दिनों फ़िल्मों में नायक की भूमिका के प्रस्ताव भी मिल रहे है।’

दोनों के बीच में हुई बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। और लोगों को भी खूब भा रही है ।भूपेश बघेल ने कंमेंट् करते हुए सोनू सूद की फिर से तारीफ की और ट्विटर पर लिखा -keep serving humanity in reel as well as in real और साथ ही सोनू सूद ने लिखा वाइरल हो रहे उनके इस मुलाक़ात पार लिखा – bhupeshbaghel sir said ” no more villen roles “only hero,,