2022-23 के बजट में क्रिप्टोकरेंसी की तस्वीर साफ़ , अगर आपने भी किया है बिटकॉइन में निवेश तो ये खबर आपको ज़रूर पढ़नी चाहिए

0
2780

लोगों के बीच बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर काफी समय से एक भ्रम बना हुआ है| लेकिन आज वित्त मंत्री सीतारमण ने 2022-23 का बजट सबके सामने पेश करते हुए क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लोगों के मन में चल रहे सारे सवालों का जवाब दे दिया | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट को पेश करते हुए कहा कि अब डिजिटल एसेट्स से जितनी भी कमाई होगी उस पर 30 % का टैक्स लगेगा | इतना ही नहीं बल्कि अब डिजिटल एसेट्स के ट्रांजैक्शन पर भी 1% टीडीएस कटा करेगा | तो अगर आप भी अब किसी को इस तरह के एसेट्स तोफे में देना चाहते हैं , गिफ्ट करना चाहते हैं या ट्रान्सफर पकरना चाहते हैं तो अब इस भी 1% टीडीएस लगेगा |

निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो कमाई वर्चुअल एसेट के ट्रांसफर से होगी उस पर 30 % टैक्स लगेगा | इतना ही नहीं अगर आप ये सोच रहे हैं कि आप इस एसेट के नुकसान की पूर्ति किसी एनी इनकम से कर देंगे तो यह संभव नहीं है | जी हाँ! एसेट के ट्रांसफर पर हुए नुकसान को आप किसी अन्य इनकम से नहीं भर सकते | साथ ही निर्मला सीतारमण ने अभी बात में ये साफ़ कर दिया की इस पर किसी भी तरह छूट नहीं दी जाएगी |

एक तरफ जहाँ बिटकॉइन के दम 71,981 तक बढ़ गए| तो दूसरी ओर इथेरियम ने भी ऊँची छलांग मारी | इथेरियम में 7.26 % की बढ़ोतरी हुई | वहीं तीथर 1.21 तक निचे गिर गया और कारोबार में गिरावट आई | बिटकॉइन में 2.40 % का चढ़ाव देखने को मिला जिसके चलते बिटकॉइन के दाम 71,981 तक बढ़ गये | इथेरियम में 7.26% के उछाल के साथ 14,811 की बढ़ोतरी हुई | डॉजकॉइन में 3.23 की बढ़ोतरी हुई | बाइनेन्स कॉइन 1.78 % की उछाल के साथ 30,000 के पार पहुँच गया | इतना ही नहीं बल्कि बिटकॉइन का मार्केट कैप 52.5 खरब पहुँच गया तो दूसरी और इथेरियम का मार्केट कैप 22.6 खरब पहुँच गया |

जहां एक तरफ इन करेंसी ने ऊँची छलांग मारी वहीं कुछ नीचे भी लुढ़क गयीं | तीथर के साथ-साथ यूएसडी कॉइन में भी 1.21 % की गिरावट दर्ज की गयी | बाइनेंस यूएसडी में भी गिरावट देखने को मिली और इसका मार्केट कैप 1.1 खरब पहुँच गया |