बॉलीवुड के सितारों के बीच तंजा तंजी चलते तो आप हमेशा देखते ही होने और ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है मीडिया में दो सितारों के बिच की तकरार की खबरें तो आती रहती है लेकिन क्या आप ये जानते है बहुत से सितारे ऐसे भी है जिन्होंने एक दूसरे के साथ काम करने से साफ़ मना कर दिया | बहुत बड़े बड़े प्रोड्यूसर ने दो बड़े कलाकारों को एक साथ एक फिल्म एक पर्दे पर लाने की कोशिश की है लेकिन किसी कारण की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका | इसी लिस्ट में काफी बड़े बड़े सितारे भी है जिनमे से आप खुद बहुतों के फैन होंगे लेकिन आपको उन दोनों को एक साथ देखने का मौका नहीं मिल पाया | तो चलिए आपको बताते है ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जिन्होंने एक दूसरे साथ काम करने के लिए साफ मना कर दिया |
(1 ) शारुख खान और अजय देवगन
सबसे पहले इस लिस्ट में नाम आता है शारुख खान और अजय देवगन का | शायद आपको पता न लेकिन ब्लॉकबस्टर रही मूवी करण अर्जुन में शारुख खान के साथ अजय देवगन काम करने वाले थे| लेकिन किन्ही कारणों के चलते वो इस फिल्म में नजर नहीं आए और ये रोल बाद में सलमान खान ने किया |
(2 )सनी देओल और आमिर खान
सनी देओल कि शारुख खान के आने से पहले डर फिल्म में आमिर खान ने मनोरोगी के किरदार को करने से मना कर दिया था |
(3 ) रणबीर कपूर और अभिषेक बच्चन
शायद आपको ये बात पता हो कि सुधीर मिश्रा ने एक फिल्म बनाने की सोची थी जिसमे वो जिसमे वो रणबीर कपूर और अभिषेक बच्चन को साथ देखना चाहते थे |
(4 )शारुख खान और ऋतिक रौशन
‘मैं हूं ना ‘ जैसी फिल्म को आखिर कौन ही भूल सकता है आपको बता दे कि इस फिल्म में शारुख खान के साथ ज़याद खान की जगह ऋतिक रौशन पहली पसंद थे |
(5 )अमिताभ बच्चन और आमिर खान
आपको बच्चन और आमिर खान सालो पहले ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान से पहले इंद्र कुमार की रिश्ते करना चाहते थे