खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार दिखने में जितने स्ट्रिक्ट नजर आते है असल में उतने ही शरारती भी है | अब ऐसा क्यों कहा जा रहा है ये हम आपको बताते है | दरअसल बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान ने इस बात का खुलासा किया है | अक्षय कुमार हमेशा सेट पर लोगों के साथ प्रैंक करते रहते थे | सारा अली खान भी उनके इस प्रैंक का शिकार का शिकार हो चुकी है | आपको बता दें की सारा अली खान और अक्षय कुमार अपनी नयी फिल्म ‘अतरंगी रे ‘ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे| सारा अली खान ने कपिल शर्मा से ये अक्षय के इस प्रैंक के बारे में बताया |
जब अक्षय कुमार ने सारा से पूछा कि, की तुम्हारे साथ क्या प्रैंक हुआ है तब सारा ने शरारत भरे अंदाज़ में अक्षय की ओर देखते हुए कहा कि, सर अपने मुझे भगवान का प्रसाद बोल कर लहसुन की कली खिला दी थी । अपने कहा था,’बेटा ये भगवान का प्रसाद है और उसके ऐसा कुछ नहीं था सर, अपने मुझे लहसुन की कली खिला दी। ऐसा नहीं था की अपने मुझे वो सरसों के साग में खिलाया अपने मुझे पूरा लहसुन खिला दिया था।
ये सुनकर वहां कपिल शर्मा के साथ साथ सभी लोग हसने लगे | आगे अक्षय ने कृष्णा अभिषेक को भी नहीं छोड़ा ‘ अक्षय ने कृष्णा का मजाक बनाते हुए कहा कि ,’कभी तू नकली अमिताभ जी बनता है , कभी नकली जैकी बनता है , सब कुछ नकली बनता है लेकिन तूने मामा के साथ पंगा असली लिया | ‘ ये सुनते ही कृष्णा की बोलती बंद हो गयी जबकि वहां मौजूद सभी लोग ज़ोर ज़ोर से हसने लगे