जब बात बॉलीवुड के स्टार्स कि आती है तो दिमाग में एक अलग ही प्रकार की छवि बनती है उनके लिए . उनकी बड़ी – बड़ी गाड़ियाँ उनके बड़े – बड़े बंगले तो सब देख लेते हैं लेकिन क्या आप जानते है बॉलीवुड के कुछ बॉलीवुड सितारे ऐसे भी हैं जिनके अपने खुद के शानदार बार और रेस्टोरेंट हैं . जिनके वो मालिक हैं . तो चलिए आपको बताते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स और उनके रेस्टोरेंट के बारे में .
( 1 ) विराट कोहली ( नुएवा बार एंड डाइनिंग )
वैसे तो हम सब विराट कोहली को एक क्रिकेटर के रूप में देखते हैं लेकिन विराट भी कहीं न कहीं अनुष्का शर्मा के जरिये बॉलीवुड का हिस्सा तो बन ही चुके हैं . विराट कोहली ने दिल्ली में ‘नुएवा बार ‘ खोला और बिजनैस की दुनिया में कदम में रख लिया . विराट कोहली का रेस्टोरेंट आरके पुरम में हैं जहाँ इंडियन खाने के साथ – साथ जापानी ,फ्रेंच और भी बहुत तरह का खाना मिलता है .
स्थान – संगम आगन , आरके पुरम , नई दिल्ली
(2 ) धर्मेन्द्र ( गरम धर्म )
धर्मेन्द्र बॉलीवुड के जितने फेमस कलाकार हैं उनके द्वारा दिल्ली में खोला गया रेस्टोरेंट भी उतना ही फेमस है उनके इस रेस्टोरेंट का खाना सच में काफी अच्छा है . रेस्टोरेंट की सजावट भी काफी अनोखे ढंग से की गयी है .
स्थान – एम – 16 , ग्राउंड फ्लोर , आउटर सर्कल , कनौट प्लेस , नई दिल्ली
( 3 ) शिल्पा शेट्ठी ( क्लब रोयल्टी )
शिल्पा शेट्ठी का ये पब काफी लोकप्रिय है . आपको बता दें कि पहले इसकी मालकिन शिल्पा हुआ करती थीं लेकिन अब इसे सोहेल खान ने खरीद लिया है . यह काफी आलीशान है .
स्थान – नंबर जी 1 / बी , क्रिस्टल बिल्डिंग , वाटरफील्ड रोड , बांद्रा वेस्ट , मुंबई
( 4 ) बॉबी देओल ( संपलेस एल्स )
इस फेमस रेस्टोरेंट के मालिक बॉबी देओल हैं . इस जगह काफी अच्छा खाना दिया जाता है और ये काफी अलग है . यह जगह दोस्तों क्ले साथ आने के लिए काफी अच्छी है .
स्थान – 6 फ्लोर , फन रिपब्लिक , अँधेरी लिंक रोड , मुम्बई