फिल्मी दुनिया में बहुत से कलाकार ऐसे हैं जो किसी की वजह से नहीं बल्कि अपने हार्ड वर्क की वजह से ऊचे मुकाम पर पहुचे है. इन सितारों ने बॉक्स ऑफिस को एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार भी मिला हैं. मनोरंजन जगत में शानदार सफलता मिलने के बाद अपनी फीस को बढ़ाना आम बात है. तो आइये आज हम आपको बॉलीवुड के उन कलाकारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने सफलता की सीड़ी चढ़ने के बाद अपनी फीस बढ़ाई.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल कही जाने वाली दीपिका ने फिल्म “गोलियों की रासलीला राम-लीला” के बाद उन्होंने बॉक्स ऑफिस को एक के एक बाद हित फिलमें दी थीं,जिसके बाद उन्होंने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी थी. कथित तौर पर अभिनेत्री ने फिल्म “पद्मावत” के लिए अपनी फीस बढ़ा दी थी.
शाहिद कपूर
पद्मावत और कबीर सिंह जैसी हिट फिलमें देने के बाद शाहिद कपूर को काफी सफलता मिली. कथित तौर पर उन्हें फिल्म पद्मावत के लिए 10 करोड़ रुपये मिले थे. ख़बरों की माने तो अब शाहिद ने अपनी सामान्य फीस से 1 करोड़ जयादा चार्ज करना शुरू कर दिया है. अब शाहिद अपनी अगली फिल्म जर्सी के साथ पर्दे पर नजर आएंगे.
कार्तिक आर्यन
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सिंपल रहने वाले अभिनेता ने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है.“प्यार का पंचनामा” , “सोनू के टीटू की स्वीटी” की सफलता के बाद से सात करोड़ रुपये चार्ज करने शुरू कर दिए है. कार्तिक की अपकमिंग फिल्में “भूल भुलैया2” , “फ्रेडी” और “शहजादा” है.