वैसे तो बॉलीवुड के सभी सितारे सुर्ख़ियों में बने रहा चाहते हैं लेकिन कभी – कभी न चाहते हुए भी वो कैमरे का शिकार हो जाते हैं . बॉलीवुड के सितारों के जो फैन्स होते हैं वो हमेशा अपने पसंदीदा सितारे के बारे में जानना चाहते हैं . इसलिए बॉलीवुड के इन स्टार्स पर पल पल नजर रखी जाती है . जो इन स्टार्स की लाइफ की प्राइवेसी को खत्म कर देती है जैसे ही घर से बहार निकलते हैं वैसे ही इनके पीछे – पीछे मीडिया की टीम भी चल दते हैं ये कहाँ जा रहे हैं , किस के साथ जा रहे हैं, सब का खुलासा मीडिया कर देती है लेकिन कई बार तो स्टार्स को अपना चेहरा छुपाने की नौबत आ गयी . तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन – कौन से सितारे मीडिया से अपना मुहं छुपाते हुए नजर आए .
(1 ) सुहाना खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है सुहाना खान यानि शारुख खान कि बेटी का . सुहाना कुछ दिन पहले ही स्पॉट की गयी थीं . वो कार के अंदर अपने किसी दोस्त के साथ बैठी थी और तभी मीडिया के कैमरे उनके मुहं पर आने लगे और ऐसा होते ही सुहाना ने अपना चेहरा तेजी से छुपा लिया .
(2 ) राज कुंद्रा
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है राज कुंद्रा का . अभी कुछ टाइम पहले ही राज कुंद्रा अपनी वाइफ शिल्पा शेट्ठी और पूरी फैमिली के साथ मूवी देखने गये थे कि तभी मीडिया के आते ही वो मुहं छुपाने लगे . विडियो वायरल होने के बाद लोगों ने राज कुंद्रा की खूब खिल्ली उड़ाई .
(3 ) कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन भी इस लिस्ट में अपना नाम शामिल करा चुके हैं . दरअसल पति पत्नी और वो फिल्म की शूटिंग के दौरान वो अपना लुक छुपाने के लिए मीडिया से चेहरा छुपा रहे थे . एक बार अनन्या पांडे के साथ साथ घूमते हुए भी मीडिया के आते ही उन्होंने अपना मुहं छुपा लिया था .
(4 ) पलक तिवारी
कुछ दिन पहले पलक तिवारी का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था . पलक को सैफअली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ देखा गया था दोनों एक रेस्टोरेंट से बहार निकल रहे थे . जैसे ही पलक ने मीडिया को देखा उन्होंने अपना मुहं छुपा लिया .