बॉलीवुड के भाईजान अपनी दरियादिली के साथ – साथ अपनी दोस्ती के लिए काफी जाने जाते हैं . बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान केवल बॉलीवुड तक अपनी यारी सिमित नहीं रखते बल्कि उनकी दोस्ती साउथ तक है . साउथ के बड़े – बड़े सितारे सलमान खान के दोस्त हैं . चलिए आपको बतातें हैं कि सलमान खान के दोस्त कौन – कौन से साउथ के स्टार्स हैं .
(1 ) सलमान खान और नागार्जुन
आपको बता दें कि सलमान खान की नागार्जुन के काफी अच्छे दोस्त हैं . दोनों की दोस्ती काफी गहरी और पुरानी है दोनों समय निकाल कर एक दूसरे से ज़रूर मिलते हैं .
(2) सलमान खान और अल्लू अर्जुन
सलमान खान की दोस्ती अल्लू अर्जुन के साथ भी बहुत अच्छी है आपको बता दें कि सलमान खान ने अल्लू अर्जुन के एक गाने सीटीमार अपनी फिल्म में लिया था रिक्रिएट कर के . अल्लू अर्जुन ने इसमें सलमान खान का पूरा साथ दिया था .
(3 ) सलमान खान और चिरंजीवी
सलमान खान की चिरंजीवी मेगा स्टार के साथ भी बड़ी पक्की यारी है . दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने अले हैं . सलमान खान कैमियों करने वाले हैं और उन्होंने इसके लिए कोई फीस चार्ज नहीं की है .
(4 ) सलमान खान और रामचरण
सलमान खान और रामचरण की यारी के भी काफी चर्चें हैं दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती नजर आती है , सासलमान खान ने रामचरण की फिल्म आरआरआर का भी खूब प्रोमोशन किया था .